Messages

volunteers

बालाजी मंदिर ट्रस्ट एवं भक्त समुदाय ने परिश्रम करके इस वेबसाइट को बनाया है निश्चित ही यह प्रयास हमारी नई एवं युवा पीढ़ी को अध्यात्म की और गतिशील करेगा, देश विदेश में रहने वाले बालाजी के भक्त जो बालाजी के दर्शन , पूजन से वंचित रह जाते थे वह विज्ञान के इस माध्यम से सुलभता से मंदिर एवं मंदिर की गतिविधियों से लाभान्वित होते रहेंगे बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र जी त्रिवेदी जी एवं कैवल्य टेक्नो सॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामना तथा उज्जवल भविष्य हेतु प्रभु प्रार्थना

"आचार्य रामानुज"

आचार्य रामानुज
volunteers

!! राम !! नमो हनुमते तुभ्यं नमो मारुत सूनवे | नमः श्रीराम भक्ताय श्यामास्याय च ते नमः || ॐ नमो वायु पुत्राय भीमरूपाये धीमते । नमस्ते राम दूताय काम रुपाय श्रीमते ||
शंकरसुवन , केसरीनंदन , पवनतनय , आंजनेय श्री हनुमान जी महाराज जो सनातन चिरंजीवी है , भारत वासियो के तन मन एवं प्राण में व्याप्त है | वे सदा है हमें शक्ति ,समर्पण ,श्रम निश्छल सेवा व त्याग एवं बलिदान की प्रेरणा देते है | श्री हनुमान जी को प्रसन्न होने में देर नहीं लगती है | राम राम सीताराम जपना प्रारभ कीजिये और वे प्रसन्न हो जाते है | समस्त अमंगलों का नाश करने वाले मंगलमूर्ति श्री हनुमान जी महाराज तलाई वाले बालाजी मंदिर मे साक्षात विराजे है | इनकी भक्ति व दर्शन करने से मनुष्य के सभी कष्ट व संकट दूर होते है तथा समस्त मनोकामनाए पूर्ण होती है |

"बालाजी मंदिर ट्रस्ट बालागंज मन्दसौर"

धीरेन्द्र त्रिवेदी (अध्यक्ष)
volunteers

!! श्री राम !! श्री बालाजी के चरणों मे कोटी नमन, श्री बालाजी की असीम कृपा से व उनके दर्शन मात्र से सभी कार्य प्रत्यक्ष से पूर्ण हो रहे है । जो भी मैनें अपने जीवन में इनसे विनती करी वों सभी विनती प्रत्यक्ष रूप से इनने सुनि और पूर्ण करी और आज इस कलियुग मे प्रत्यक्ष ऎसे देवता है । जो भी इनके चरणों में आता है, और निवेदन करता है बार-बार निवेदन करने से उनके सभी कार्य किसी भी अवस्था में पूर्ण होते है इस में संदेह नहीं ।

"ट्रस्टी बालाजी मंदिर बालागंज मन्दसौर"

निरंजन अग्रवाल
volunteers

श्री बालाजी तलाई वाले बालाजी के नाम से जाने जाते है | श्री बालाजी महाराज से जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु प्रार्थना करता हे, उसकी मनोकामनाए पूरी होती है । श्री बालाजी का मंदिर अति प्राचीन है, तथा श्री बालाजी की ख्याति देश विदेश तक है |

"ट्रस्टी बालाजी मंदिर ट्रस्ट बालागंज मन्दसौर"

जय प्रकाश सोमानी
volunteers

श्री राम जय राम जय जय राम !! श्री बालाजी {मारूति नंदन} भगवान शिव के ग्यारहवे अवतार है ये माता अंजनी व वायुदेव के पुत्र होकर भगवान श्री राम के अनन्य भक्त्त है, भगवान श्री राम के सभी कार्यो को इन्होने ही पूर्ण किया है । ये अतुलित बल ,ज्ञानी नाम गण्य व सकल गुणों के धाम है । इनकी भक्ति कर मनुष्य सभी संकटो से मुक्त हो सभी सुख, सम्पति, सिद्धि व मोक्ष को प्राप्त करता है व उसकी सभी मनोकामनाये पूर्ण हो जाती है । तुलसी दास जी ने हनुमान चालीसा में लिखा भी है और देवता चित्त न धरई । हनुमंत सेई सर्व सुख करई ॥

"ट्रस्टी बालाजी मंदिर ट्रस्ट मन्दसौर"

भागीरथ हिवे (सचिव)
volunteers

श्री तलाई वाले बालाजी महाराज के दर्शन मात्र से समस्त मनोकामनाये पूर्ण होती है । पर जीवन में कैसा भी संकट आए । ७२ घंटो में संकट का निवारण हो जाता है |

इंजी. दिलीप कुमार जोशी
volunteers

श्री तलाई वाले बालाजी का मंदिर नगर के प्राचीन मंदिरो मे से एक है। तलाई वाले बालाजी मंदिर पर आने श्रद्धालुओं और भक्तो की मनोकामनाये पूर्ण होती है। श्री तलाई वाले बालाजी महाराज दर्शन मात्र से प्रसन्न होकर श्रद्धालुओं और भक्तो का दुःख, संकट और विपदा टालते है।

"बसेर कालोनी मन्दसौर "

सेवक धन्नालाल माली
volunteers

जब हो संकट सारे, दूर रहे अपने किनारे याद करे इन बाबा को, फुर्र हो जायेंगे दुःख तुम्हारे। जब हम हिम्मत हारे, रहे यही हमारे सहारे जब हो पास किनारे, तू इनको ही भज प्यारे।

""

सुशील गुप्ता
volunteers

श्री तलाईवाले बालाजी मंदिर में दर्शन मात्र से बड़े से बड़े कष्ट दूर हो जाते है। और मंदिर में जब बालाजी को सुंदरकांड का पाठ सुनाया जाता है तो वहाँ का वातावरण आनंदमय हो जाता है।

"ट्रस्टी बालाजी मंदिर ट्रस्ट मन्दसौर"

गोपाल गोयल
volunteers

तलाई वाले बालाजी मंदिर मे स्वयं भगवान बालाजी विराजते है, और मेने स्वयं भी महसूस किया है कई बार जो किसी चमत्कार से कम नहीं में स्वयं २७ वर्षो से बालाजी के आशीर्वाद { कृपा } से उनकी सेवा में हु | मंदिर में आने वाले भक्तो को बालाजी के दर्शन मात्र से दिव्य आंनद की प्राप्ति होती है, और कुछ पलो के लिए वह सब कुछ भूल कर अपने को भगवान को समर्पित कर देते है। मंगल मूरति मारुती नंदन, सकल अमंगल मूल निकंदन।

"मुख़्य पुजारी"

रामेश्वर शर्मा